खटीमा। पॉलिटेनिक के द्वितीय वर्ष के छात्र ने फांसी के फंदे में लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। लोहाघाट के ग्राम चौड़ाढेक कर्णकरायत निवासी दिवान सिंह ढेक का 19 वर्षीय पुत्र विक्रांत सिंह खटीमा स्थित पॉलिटेनिक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। जो कंजाबाग में किराए के मकान में रहता था। गुरूवार की देर रात्रि विक्रांत ने चैनल में ताला लगाकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद उसने किसी को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। इस पर फोन करने वाले ने मामले की सूचना छात्र के साथी को दी। साथी के बाहर होने पर उसने मामले की सूचना रिश्तेदारों को दी। सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने मामले की सूचना मकान स्वामी को दी। मकान स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चैनल का ताला तोड़ा और बंद दरवाजे को खोला तो छात्र विक्रांत कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला। पुलिस ने छात्र को फंदे से नीचे उतारा जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना लोहाघाट पुलिस को दी। शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। छात्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल मनोहर सिंह दसोनी ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइट नोट मिला है। जिसकी हैंडराइटिंग की मिलान सहित जांच की जा रही है । युवक का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पोलोटेक्निक का छात्र फांसी के फंदे में लटका, पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल फोन कब्जे में लिया
