मानव तस्करी निषेध दिवस पर एएचटीयू ने चलाया जागरूकता अभियान

Share the news

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के मौके पर ऊधम सिंह नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने किया। इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट, चाइल्ड हेल्पलाइन और पीएलवी प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई। अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर क्षेत्र में आमजन को मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, पोक्सो एक्ट और साइबर अपराधों से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रमों में लोगों को बताया गया कि मानव तस्करी और बाल श्रम न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज और पीड़ितों के भविष्य के लिए भी बेहद घातक हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज को इन गंभीर अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना और जागरूकता फैलाना था, जिससे समय रहते इन घटनाओं को रोका जा सके। वक्ताओं ने बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन को देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *