रुद्रपुर में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातें, तीन जगहों से वाहन गायब

Share the news

रुद्रपुर। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों रुद्रपुर और आसपास के इलाकों से तीन अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ितों ने कोतवाली और संबंधित थानों में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

पहला मामला ठाकुर नगर निवासी विजय का है, जिनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक (UK06AU-6549) 27 जून की रात मेघा मार्ट के बाहर से चोरी हो गई। बाइक उनके जीजाजी लेकर गए थे, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली।

 

दूसरी घटना 20 जून की रात की है, जब जितेंद्र निवासी ग्राम समपतपुर अपनी बाइक (UK06BF-3553) को जफरपुर साप्ताहिक बाजार के बाहर खड़ा कर खरीदारी करने गए थे। वापस लौटने पर उनकी बाइक मौके से गायब थी।

 

तीसरी चोरी शुभम गाईन निवासी अरविन्द नगर के साथ हुई, जिनकी बाइक (UK06AR-2455) 18 जून की रात इंद्रा कॉलोनी, गली नंबर-4 के बाहर से चोरी हो गई। सुबह उठकर देखा तो बाइक नदारद थी।

 

तीनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस से जल्द बाइक बरामदगी की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *