एनएच 74 पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। एनएच 74 पर भूतबंगला गेट के सामने मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। किच्छा रोड की ओर जा रही तीन वाहनों की कतार में एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

 

घटना उस समय हुई जब सबसे आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके पीछे चल रही कार ने भी समय रहते ब्रेक लगा दिए। लेकिन तीसरे नंबर पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक रुक नहीं पाया और बीच वाली कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। बीच वाली कार में सवार एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अगर पीछे की सीट पर कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया और चौकी में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

घटना के बाद ट्रक चालक और कार चालक के बीच बहस भी हुई। ट्रक में सरिया लोड था। राहगीरों का कहना है कि असल गलती सबसे आगे चल रही कार चालक की थी, जिसने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे का पूरा संतुलन बिगड़ गया। फिलहाल अभी किसी तरह कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *