-पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने किया कि दर्ज
काशीपुर lपंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान एक युवक अपने वोट के अलावा 2 और वोट डालता हुआ पकड़ा गया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
राप्रावि. बांसखेड़ा खुर्द, कमरा नं. 1 में तैनात पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र यादव पुत्र नरेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में 117, रा.प्रा.वि. बांसखेड़ा खुर्द, कमरा नं. 1 में बतौर पीठासीन अधिकारी थी। सोमवारको दिन के करीब 3 बजे के आसपास पोलिंग बूथ में राजेन्द्र पुत्र व रामकुंवर निवासी बांसखेड़ा खुर्द अपना मतदान करने आया। मतदान करने के बाद जब मतपत्र पेटी में डालने जा रहा था, उस समय अपने मत पत्र के साथ दो अन्य मतपत्र डालने का प्रयास कर रहा था, तो अन्दर बैठे एजेन्टों ने अवगत कराया कि यह व्यक्ति अपने मत पत्र के अतिरिक्त अन्य मतपत्र भी डाल रहा है।
बूथ में बैठे एजेन्टों ने उसे पकड़ लिया और उन्होंने आरोपी युवक से मतपत्र अपने कब्जे में लेकर उससे इस बारे में पूछा तो बताया कि यह मत पत्र वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम से लेकर आया था, जिनको फर्जी तरीके से डालना चाह रहा था। जिसके बाद उसे सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में बैठाया गया।
पीठासीन अधिकारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजेन्द्र के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।