रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने लॉक लगी मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पहली घटना में कृष्णा विहार फुलसुंगा निवासी ब्रजेन्द्र सरदार ने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर (UK06AS4771) 22 जुलाई की रात घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वह गायब मिली। वहीं दूसरी घटना में शिव नगर निवासी राहुल कुमार की हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP22BA4695) 23 जुलाई की शाम को खड़ी की गई थी, जो 24 जुलाई की सुबह चोरी हो गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।