रुद्रपुर: शहर के एक वार्ड में रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी नाबालिग बेटी की जान-पहचान एक कॉलोनी निवासी किशोर से हुई थी। महिला ने बताया कि किशोर ने पहले बेटी को प्रेमजाल में फंसा कर बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया।
22 जून को आरोपी ने एक गोदाम में बेटी को पुनः बुलाया और फिर से दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद किशोर ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे पीड़ित परिवार मानसिक आघात का शिकार हो गया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धाराएँ एवं पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अखबार के हवाले से पता चला है कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी किशोर को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और तकनीकी साक्ष्यों सहित अन्य आरोपों की पुष्टि हेतु तत्परता से जांच चल रही है।