उत्तराखंड के जसपुर खुर्द क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवती को विदेश भेजने के नाम पर 11.50 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने नकली वीजा, फर्जी ऑफर लेटर और फर्जी फीस रसीद देकर युवती को झांसा दिया। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित रणवीर सिंह ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उन्होंने अपनी भांजी अमनप्रीत कौर को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनाई थी। इस दौरान उनकी मां की परिचित जसविंदर कौर ने उन्हें अपने भतीजे गुरजंट सिंह निवासी सिकरौरा, बिलासपुर (रामपुर, यूपी) से मिलवाया। गुरजंट अपनी पत्नी सुखदीप कौर के साथ मिलकर विदेश भेजने का काम करता है।
रणवीर के अनुसार, गुरजंट सिंह, उसके पिता साहब सिंह चीमा, पत्नी सुखदीप कौर, बुआ जसविंदर कौर और फूफा गुरप्रीत सिंह ने अमनप्रीत को यूके भेजने का झांसा देकर उसके मूल दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, मार्कशीट और आधार कार्ड ले लिए। बाद में एक फर्जी वीजा थमाकर ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की गई। जब वीजा की जांच कराई गई तो वह पूरी तरह से नकली निकला।
ठगी का अहसास होने पर जब परिजनों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः अदालत में गुहार लगाने पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।