काशीपुर संवाददाता। पोकलेन आपरेटर की सड़क हादसे में मौत के मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यूपी के ग्राम बढपुरा शुमाली थाना अजीमपुर जिला रामपुर निवासी विपिन पुत्र चन्द्रपाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका छोटा भाई अमन भारत वर्ष क्रेशर पट्टी कलां घोसीपुरा में पोकलेन चलाने का कार्य करता था। बताया कि बीती 11 जुलाई की शाम वह अपने दोस्त खालिद पुत्र असगर अली, आकाश पुत्र जीवन लाल ग्राम करीमपुर व नितीश पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम श्यामोबाला के साथ मानपुर रोड़ स्थित निर्माणाधीन हाइवे के पास पहुंचे और कार से उतरकर हाइवे किनारे बातें करने लगे। तभी उसका भाई अमन लघूशंका करने के लिए रोड़ की दूसरी तरफ रोड़ पार करने लगा। तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बताया कि उसका भाई गाड़ी के नीचे फंस गया। लोगों ने उसे अधमरी अवस्था में बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।