पुलिस की तत्परता से पूर्व सैनिक के खाते में लौटे चार लाख रुपये, डिजिटल ठगी का मामला दर्ज

Share the news

खटीमा, संवाददाता।

चकरपुर निवासी पूर्व सैनिक गोपाल सिंह बिष्ट को साइबर ठगों ने नौ लाख रुपये की चपत लगा दी, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनके खाते में से निकाले गए चार लाख रुपये वापस आ गए। खटीमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित खातों को होल्ड करा दिया, जिससे बड़ी राहत मिली।

 

कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह दसौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

 

पूर्व सैनिक गोपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि 24 जून 2025 को उन्हें एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को किसी एजेंसी से बताया और कहा कि उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग हुआ है। महिला ने उन्हें डराया कि उनके खिलाफ मुंबई की अपराध शाखा में मामला दर्ज है। फिर महिला ने एक अन्य व्यक्ति से बात कराई, जिसने खुद को अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है।

 

डर के चलते गोपाल सिंह ने अपने बैंक खाते की जानकारी साझा कर दी और आरोपियों के कहने पर 5 लाख रुपये एक खाते में जमा कर दिए। दो दिन बाद 26 जून को चार लाख रुपये का और चेक जमा कराया। इसके बाद आरोपियों से संपर्क टूट गया और उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और संबंधित बैंक खाते को होल्ड करवा दिया, जिससे चार लाख रुपये की राशि सुरक्षित बचा ली गई।

कोतवाल दसौनी ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी कॉल या जानकारी के मिलने पर घबराएं नहीं, न ही बैंक जानकारी साझा करें, और तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते ठगी से बचा जा सके।

“डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की सतर्कता ने एक पूर्व सैनिक को बड़ी राहत दी है… और यही जागरूकता आज की सबसे बड़ी सुरक्षा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *