विद्युत चोरी के तीन मामलों में एफआईआर, छापेमारी के दौरान सील की गई केबिलें

Share the news

ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने विद्युत चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। 22 जुलाई को हुई इस छापेमारी अभियान की अगुवाई अधिशासी अधिकारी अंशुल मदान ने की। उनके साथ सहायक अभियंता सतर्कता अमित चंद्र आर्या, अवर अभियंता पारूल कुमार और लाइन कर्मी विक्रम सिंह व चंचल कुमार मौजूद रहे। टीम ने तीन परिसरों पर छापा मारते हुए विद्युत चोरी के सबूत एकत्र किए और मौके पर ही केबिल जब्त करते हुए उन्हें सील कर दिया।

पहला मामला

भदईपुरा स्थित बंगाली मंदिर के पास धर्मवीर पुत्र तुला राम के परिसर में विद्युत चोरी की पुष्टि हुई। चेकिंग के दौरान 3.166 किलोवॉट लोड पर 9 मीटर लंबी 2 कोर केबिल जब्त की गई। मौके पर धर्मवीर का सहयोगी अक्षय मौजूद था।

दूसरा मामला

वार्ड नंबर 4, पहाड़गंज निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बस्सन सिंह के परिसर में चोरी से बिजली उपयोग की जानकारी मिली। 2.2 किलोवॉट भार पर 9 मीटर केबिल पाई गई। इस मामले में गुरबाज सिंह स्वयं उपस्थित था।

तीसरा मामला

खेड़ा कॉलोनी निवासी अली अहमद पुत्र अकबर अली के परिसर में 0.456 किलोवॉट भार पर 3 मीटर लंबी केबिल चोरी से जोड़ने की पुष्टि हुई। मौके पर फूलजहां नामक महिला मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *