संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम भूरारानी वार्ड नंबर 32 निवासी अजय पुत्र सुबोध साहनी ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उनके कमरे में रहने वाला युवक 24 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र चुन्नीलाल साहनी, निवासी नया टोला, धान की, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेजा गया। उपनिरीक्षक नवीन बुधानी ने बताया कि युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और यहां पर काम के चलते अकेले किराए पर रहता था। युवक की पत्नी और परिवार बिहार में रहता है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *