ऊधमसिंह नगर जनपद में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र चल रही पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की सुबह करीब 3:45 बजे निरीक्षक मनोज रतूड़ी व एसटीएफ प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह अपनी टीम के साथ काशीपुर रोड पर संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इस दौरान लंबा खेड़ा गांव मोड़ पर चार युवक बस स्टॉप के पास बैठे नजर आए। पुलिस की सरकारी गाड़ियों को देखते ही चारों युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान खजान सिंह (24 वर्ष), निवासी बागवाला थाना रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर खजान सिंह के पास एक नीले रंग के बैग से 05 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल 32 बोर, 03 पिस्टल 30 बोर, कुल 08 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद हुईं। इसके अलावा उसके पास से नकद 3340 रुपये, एक एप्पल मोबाइल फोन, तंबाकू की पुड़िया और गुरुद्वारे की पर्चियां भी मिलीं।
पूछताछ में खजान सिंह ने बताया कि वह और उसके तीन साथी—युवराज सिंह (निवासी बिलासपुर, रामपुर, यूपी), जगजीत सिंह उर्फ जग्गा प्रधान (मोहनपुर, दिनेशपुर) और गुड्डू (पुवाया, यूपी)—इन हथियारों को काशीपुर में बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखकर वह डर के भागे थे। बाकी तीनों आरोपी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार खजान सिंह से बरामद सभी हथियार चालू हालत में पाए गए हैं। पकड़े गए अवैध असलहे बिना किसी वैध लाइसेंस के थे। पुलिस ने खजान सिंह को आर्म्स एक्ट की धारा 25-1(1-ख) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर बरामद हथियारों को सील करके सबूतों के साथ दर्ज किया गया है।
बरामदगी की वीडियोग्राफी BNSS की धारा 105 के तहत STF और पुलिस टीम द्वारा की गई। घटनास्थल पर कोई स्वतंत्र गवाह नहीं मिला। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी जा रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय हथियार तस्करों से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है।