रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में MG हैक्टेयर शोरूम के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक नेपाली नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली।
उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट पुलिस वाहन सहित मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के ज़रिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नेपाल निवासी श्याम बहादुर कटारिया (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कैलाली जिले के जोशीपुर गांव पालिका-6 का रहने वाला था। मृतक के पास से उसका नेपाली नागरिकता प्रमाणपत्र और पहचान पत्र बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना के CCTV फुटेज देखने पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार कार ने श्याम बहादुर को टक्कर मारी। वाहन की तलाश की जा रही है।