रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक काली रबड़ की ट्यूब में शराब भरकर ले जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, चौकी रमपुरा पुलिस टीम को गश्त के दौरान बारादरी रोड, प्रीत विहार नंबर-2 स्थित मैदान के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जिसे वह एक काली ट्यूब में भरकर ले जा रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कुमार (19 वर्ष) पुत्र कल्लू निवासी नई बस्ती, खानपुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर के रूप में हुई है।
50 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
