बाशिंदों ने दिया स्नेह,बंटी ने लिया आशीर्वाद
रूद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोपहरिया पंचायती इलाके के भाजपा प्रत्याशी जसविंदर सिंह उर्फ बंटी खुराना को जहां गांव देहांत में भी अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं पॉश कालोनियों के लोग भी अपना स्नेह दे रहे है। प्रत्याशी बंटी ने लोगों का आशीर्वाद लिया और 28 जुलाई को मतदान करने का आह्वान किया।
सोमवार को सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड-15 दोपहरिया भाजपा प्रत्याशी बंटी खुराना पॉश कॉलोनी सैमग्रिंस कॉलोनी,स्प्रिंगडेल कॉलोनी,डायनामिक कंपनी के अलावा शिमला पिस्तौर कॉलोनियों में सुबह पहुंचे। जहां उन्होंने घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवा मतदाताओं को गले लगाकर भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील की। इस दौरान गांव देहांत के अलावा पॉश कॉलोनी में भी बंटी खुराना का जलवा देखने को मिला। हर व्यक्ति बंटी के व्यक्तित्व का कायल हुआ और आश्वासन दिया कि पंचायत प्रत्याशी बंटी को भारी मतों से विजयी बनाना है। इस दौरान प्रत्याशी बंटी खुराना ने आश्वासन दिया कि विकास के तौर पर दोपहरियां पंचायती इला के का विकास किया जाएंगा। इस मौके पर राजू तिवारी,मंगत राम,जसपाल सिंह चीमा,शैकी बोहरा,प्रभजोत सिंह,अधिवक्ता कु लवीर सिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे। मोहम्मद शाह
चमन शाह
नाजिम
एजाज
रेहान
महमूद
आरिफ
तौकीर अहमद
गुलफाम
रेहान
शाहरुख
मंगतराम राकेश चौधरी गुरबाज सिंह कुलबीर सिंह विजय छाबड़ा बलकार सिंह राजेश कश्यप