रुद्रपुर। सोमवार को गंगापुर रोड पर दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। इनमें दो को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक को हल्की चोटें लगी हैं। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मिलक रामपुर निवासी सौरभ (23) अपने मकान मालिक के बेटे केशव मिश्रा (21), निवासी वसुंधरा कॉलोनी के साथ बाइक पर सवार होकर वन शक्ति मंदिर जा रहा था। दोपहर में जब उनकी बाइक एफसीआई गोदाम के पास पहुंची, तो सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक चला रहे युवक की पहचान जयकरन (20) पुत्र घनश्याम, निवासी बरगदा (बरखेड़ा), पीलीभीत के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन छिटक गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सौरभ और जयकरन को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं केशव को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलने पर सौरभ और केशव के परिजन अस्पताल पहुंच गए। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जयकरन के परिजनों को फोन के जरिए हादसे की सूचना दी, जिसके बाद वे पीलीभीत से रुद्रपुर पहुंच गए। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।