किच्छा। संवाददाता।
खुर्पिया फार्म क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। युवती का शव सोमवार शाम उसके कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की पहचान 20 वर्षीय सोना के रूप में हुई है, जो चार बहनों में दूसरे नंबर की थी और बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता राजेश वर्मा मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमवार शाम जब राजेश वर्मा और परिवार के अन्य सदस्य खेत से लौटे तो उन्होंने सोना को कमरे में फंदे से लटका पाया।
सूचना मिलने पर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर जांच कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक काफी समय से सोना को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने पड़ोसी युवक की भूमिका को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।