जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के पहले चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को सोमवार को उनके-अपने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्हों की सूची में कुल्हाड़ी, उगता सूरज, घुड़सवार, कैंची, केतली, कप-प्लेट, कलम-दवात, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, चश्मा, और छाता जैसे कई दिलचस्प प्रतीक शामिल रहे।
जिले की कुल 35 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर 188 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पहले चरण में 115 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है, जिनमें से 79 को सोमवार को चिन्ह मिल गए। शेष प्रत्याशियों को मंगलवार को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे।
चुनाव दो चरणों में होंगे —
पहले चरण का मतदान 24 जुलाई
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
दूसरे चरण में उतरने वाले प्रत्याशियों को 18 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई तक चली थी, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 8659 नामांकन दाखिल हुए थे।
नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और कुछ प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 1472 पदों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 4754 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।