बाजपुर। शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे अनाज मंडी स्थित विद्युत सब स्टेशन कार्यालय के पास ही लगे बिजली के पोल में अचानक से आग लग गई। पोल में लगी आग को देखकर आस पास अफरा तफरी मच गई। लोग पोल के आस पास से हटे जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि ओवरलोड के चलते यहां तारों में ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद यहां तारों में आग लगी और वायरिंग पिघल गई। जिस समय पोल में आग लगी उस समय काफी लोग अनाज मंडी में टहल रहे थे जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
ओवरलोड के चलते विद्युत पोल में लगी भीषण आग, विद्युत सब स्टेशन के बाहर लगा है पोल
