जिला पंचायत उधम सिंह नगर की वार्ड संख्या 15 दोपहरिया सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जसविंदर सिंह बंटी खुराना को बड़ी कामयाबी तब मिली जब तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लेकर उन्हें खुला समर्थन दे दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार गंगवार, राम प्रसाद और अंग्रेज सिंह ने बंटी खुराना के समर्थन में न सिर्फ अपना पर्चा वापस लिया, बल्कि तन, मन और धन से उनका चुनाव में सहयोग करने का भी ऐलान किया। यह घटनाक्रम भाजपा के लिए एक बड़ा राजनीतिक फायदा माना जा रहा है।
इस समर्थन के पीछे भाजपा की मजबूत रणनीति और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की सक्रिय भूमिका को अहम माना जा रहा है। मौके पर पंचायत चुनाव प्रभारी एवं दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, चुनाव पर्यवेक्षक अमित पांडे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, संदीप अरोड़ा, हरेंद्र मान, पिंटू कश्यप, ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद, संजय, सलीम, इरफान, जुम्मा, पप्पू, छींनकी ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह जिंदू, रोशन अरोड़ा, आशीष शुक्ला, कुलबीर सिंह ढिल्लों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
इस समर्थन से बंटी खुराना की स्थिति मजबूत हो गई है और भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर उत्साह और जोश साफ नजर आ रहा है।