रुद्रपुर, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी एक किसान से विदेश भेजने का झांसा देकर 10 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित तजिन्दर सिंह ने रुद्रपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी सुमित जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तजिन्दर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह, निवासी ग्राम हयात नगर, तहसील बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) एक कृषक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात सुमित जैन नामक व्यक्ति से रुद्रपुर स्थित सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित “एच.टी. ओवरसीज” नामक ऑफिस में हुई थी। सुमित जैन खुद को विदेश भेजने वाले एजेंट के रूप में पेश करता है और लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है।
सुमित ने तजिन्दर सिंह को रूस भेजने का झांसा दिया और पासपोर्ट रिन्यू कराने व वीजा दिलाने के नाम पर कुल ₹10,20,000 की राशि ऐंठ ली। इस लेन-देन को लेकर 29 दिसंबर 2024 को एक अनुबंध पत्र भी तैयार कराया गया, जिसकी प्रति पीड़ित ने पुलिस को सौंपी है।
पीड़ित का आरोप है कि तय समय बीत जाने के बाद भी न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसकी धनराशि लौटाई गई। जब तजिन्दर सिंह आरोपी के ऑफिस पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला और बाद में पता चला कि आरोपी ऑफिस छोड़कर फरार है। पीड़ित ने कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
इस संबंध में 12 मार्च 2025 को पीड़ित ने थाना रुद्रपुर में तहरीर दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख करना पड़ा।
तजिन्दर सिंह ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।