रुद्रपुर, संवाददाता।
ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित द्वारिका रोलर फ्लोर मिल के निदेशक बलराम अग्रवाल ने करोड़ों की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के आरोप में कई व्यापारियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
बलराम अग्रवाल के अनुसार, उनकी कंपनी ने वर्ष 2024-25 में गाजियाबाद निवासी ब्रोकर अंकित सिर्धल के माध्यम से कई व्यापारियों को आटा और मैदा सप्लाई किया था। इन व्यापारियों को सामग्री के पक्के बिलों के साथ माल वाहन के ज़रिए भेजा गया था और भाड़ा भी उन्हीं से दिलवाया गया। कंपनी की शर्तों के मुताबिक, सप्लाई से पूर्व प्रत्येक व्यापारी से भुगतान की सहमति ली जाती थी।
बलराम का आरोप है कि अब तक इन व्यापारियों ने करोड़ों की रकम का भुगतान नहीं किया। जब उन्होंने ब्रोकर अंकित सिर्धल के साथ संबंधित व्यापारियों से संपर्क किया, तो व्यापारियों ने बताया कि नकद भुगतान वे अंकित को कर चुके हैं। वहीं अंकित ने पूरी रकम न मिलने की बात कही। इससे प्रार्थी को आशंका है कि दोनों पक्षों ने मिलीभगत कर जानबूझकर कंपनी के साथ छल और धोखाधड़ी की।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह बकाया वसूली को लेकर इन लोगों के पास पहुंचे, तो उनके साथ गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। बलराम ने यह भी कहा कि आरोपी पहले भी कई व्यापारियों को ठग चुके हैं और अब उन्हें जान-माल का खतरा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।