रुद्रपुर, संवाददाता।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र रुद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें, 9 मोबाइल फोन, अवैध हथियार व औजार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 7 जुलाई की रात करीब 1:20 बजे गायत्री पार्क के सामने आवास विकास कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में श्री अनिल कुमार से तमंचे के बल पर मोबाइल फोन और नकदी लूट ली गई थी। इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाने में 9 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय पुलिस टीम ने लगातार छानबीन करते हुए 10 जुलाई को सिडकुल रोड स्थित यूके इंडिया स्कैफोल्डिंग कंपनी के पास घेराबंदी कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
गिरफ्तार आरोपी:
1. शिवम गुप्ता (19 वर्ष) – निवासी भूरारानी, मूल निवासी बरेली
2. राजेश कुमार (18 वर्ष) – निवासी रामपुर, मूलतः शेरगढ़, बरेली
3. विशाल उपाध्याय (20 वर्ष) – निवासी गुलमोहर, मूलतः ओला, बरेली
4. केशव (24 वर्ष) – निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैंप
5. जवाब कुमार उर्फ पंवार (20 वर्ष) – निवासी भूरारानी, मूल निवासी बिलासपुर (उ.प्र.)