रुद्रपुर, संवाददाता।
शहर के शिवनगर वार्ड नंबर 8 निवासी राम नरेश का 15 वर्षीय पुत्र हरजीत बीते 6 जुलाई की सुबह से लापता है। पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, हरजीत रोजाना की तरह सुबह करीब 10:30 बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह दुकान पर काम करने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा।
परिजनों ने उसकी हर संभावित जगह, रिश्तेदारों के घरों और जान-पहचान वालों में तलाश की, लेकिन हरजीत का कोई सुराग नहीं लग पाया।
राम नरेश ने थाना ट्रांजिट कैंप में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने की तहरीर दी है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।