ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग ने कृष्णा कॉलोनी और कृष्णा ग्रीन कॉलोनी में छापेमारी कर दो अलग-अलग घरों से अवैध केबिल जब्त की है।
पहली कार्रवाई – कृष्णा ग्रीन कॉलोनी
अवर अभियंता दीपक शर्मा, सहायक अभियंता सतर्कता अमित चंद्र आर्या और लाइनकर्मियों की टीम ने गंगापुर रोड स्थित कृष्णा ग्रीन कॉलोनी में सौरभ सोनकर पुत्र राकेश सोनकर के घर छापा मारा। जांच में लगभग 9 मीटर 2 कोर केबिल बरामद हुई, जिसका अवैध रूप से विद्युत उपयोग किया जा रहा था। इस दौरान श्रीमती रीता सोनकर मौके पर मौजूद थीं।
दूसरी कार्रवाई – कृष्णा कॉलोनी, रुद्रपुर
वहीं, रोहित रावत पुत्र जंगनाथ सिंह रावत के घर से 14 मीटर 2 कोर केबिल बरामद हुई। यह कार्रवाई श्रीमती सपना (पत्नी) और पड़ोसी प्रेम जी की मौजूदगी में की गई। अवैध केबिल को लाइन कर्मचारियों द्वारा उतरवाकर सील किया गया और अवर अभियंता कार्यालय 11/33 केवी उपसंस्थान में जमा कराया गया।
बिजली विभाग का सख्त संदेश
विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है…