गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता पर गहराया शक – पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदले पूरे मामले के रुख
गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर है, जिसने खुद इस जुर्म को स्वीकार किया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पिता के बयान और पुलिस की शुरुआती कहानी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
शुरुआत में दावा किया जा रहा था कि दीपक यादव ने पीछे से राधिका पर गोली चलाई थी, जब वह किचन में खाना बना रही थी। बताया गया था कि तीन गोलियां उसकी पीठ में लगी थीं।
लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को चार गोलियां मारी गईं और सभी गोलियां उसके सीने में लगी थीं। यह तथ्य पिता के कबूलनामे से मेल नहीं खाता, जिससे पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया है।
दीपक यादव का कबूलनामा और हत्या की वजह
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया था कि आरोपी पिता दीपक यादव ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर राधिका को गोली मारी, क्योंकि राधिका अकसर उसकी कमाई पर तंज कसती थी और वह उसके टेनिस एकेडमी चलाने से भी नाराज़ था।
दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने राधिका से कई बार एकेडमी बंद करने को कहा था, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने गोली चला दी।
घर में ही हुई थी वारदात, चाचा ने सुनाई पूरी कहानी
राधिका की हत्या उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर हुई। उस वक्त घर में मां, पिता और राधिका मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर चाचा कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं।
चाचा कुलदीप ने बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और तुरंत ऊपर दौड़े। वहां उन्होंने राधिका को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया।
बेटे के साथ मिलकर उन्होंने राधिका को कार में डालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपक को मिली एक दिन की पुलिस हिरासत
शुक्रवार को गुरुग्राम कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी ताकि दीपक की लाइसेंसी रिवॉल्वर की गोलियों की बरामदगी की जा सके।
कसम गांव से बरामद की जाएंगी गोलियां
पुलिस ने बताया कि आरोपी की रेवाड़ी के पास स्थित कसम गांव में जमीन है, जहां से गोलियां बरामद की जानी हैं। अधिकारी ने कहा कि हमें यह सत्यापित करना है कि उसके पास कितनी गोलियां थीं और कितनी चलाई गईं।