शक्तिफार्म में करंट लगने से बालक की मौत

Share the news

शक्तिफार्म। स्कूल से लौटकर घर में खाना खाने के बाद अपने घर के पास नल में हाथ धोने गए बालक की करंट लगने से मौत हो गई। तिलियापुर ग्राम सभा के आनंदनगर गांव निवासी संजय कुमार का साढ़े सात वर्षीय पुत्र शौर्य शक्तिफार्म के एक निजी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था। बुधवार दोपहर स्कूल से लौटकर स्कूल ड्रेस बदल कर खाना खाने से पूर्व वह घर के पीछे हैंडपंप में हाथ धोने चला गया। इस दौरान नल से लगे टुल्लू पंप के करंट की चपेट आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तुरंत ही उसे यहां के एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां से रेफर करने पर परिजन उसे सितारगंज उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की एक बड़ी बहन कक्षा छह में पढ़ती है। मृतक के ताऊ जयप्रकाश ने बताया कि शौर्य के नल पर जाने से कुछ समय पहले ही वह भी मुंह हाथ धोने नल पर गए थे। उस दौरान नल में करंट नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *