➡️ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
➡️ 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की ग्राउंडिंग, रुद्रपुर में उद्योगों की नई इबारत लिखने की तैयारी
➡️ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक, भव्य आयोजन के दिए निर्देश
देहरादून/रुद्रपुर:
उत्तराखंड में निवेश और औद्योगिक विकास को मजबूती देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद अब फाइनल ग्राउंडिंग सेरेमनी का आयोजन रुद्रपुर में किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सेरेमनी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम समयबद्ध और प्रभावशाली ढंग से आयोजित हो, ताकि राज्य की औद्योगिक छवि को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने वाला होगा।
1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य को कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। अब तक 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जो राज्य में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
पहले दो चरणों में हुई ग्राउंडिंग
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि
🔹 पहली ग्राउंडिंग सेरेमनी दिसंबर 2023 में समिट के दौरान ही हुई थी, जिसमें 41 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई।
🔹 दूसरी ग्राउंडिंग मार्च 2024 में हुई, जिसमें 71 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे।
अब तीसरी और फाइनल ग्राउंडिंग सेरेमनी रुद्रपुर में प्रस्तावित है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
यह आयोजन उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देने के साथ-साथ निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश में रोजगार, उत्पादन और आर्थिक मजबूती के नए द्वार खुलेंगे।