सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटा, एक की मौत, दर्जनभर घायल, धमाके से फैक्ट्री के शीशे टूटे, मची अफरा-तफरी

Share the news

गुरुवार सुबह काशीपुर स्थित सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में श्यामू यादव पुत्र हरपाल सिंह निवासी शेरवाहा, सीतापुर (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के कई हिस्सों में लगे शीशे टूटकर इधर-उधर बिखर गए, जिससे कई मजदूर घायल हो गए।

 

सुबह करीब 11 बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक कर्मचारी हाइड्रोजन सिलेंडर रखे गोदाम में गया था। आशंका है कि या तो सिलेंडर लीक हो रहा था, या फिर रिफिलिंग के दौरान उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आकर श्यामू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मचा हड़कंप

धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। फैक्ट्री के फिलामेंट सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारी शीशों की चपेट में आकर घायल हो गए।

कंपनी का सायरन बजाकर सभी कर्मचारियों को कॉमन एरिया में एकत्र किया गया। घायलों को कंपनी की डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पतालों में भेजा गया।

घायलों की सूची

1. आलोक कुमार – जसपुर खुर्द, काशीपुर

2. अंकित शर्मा – डिलारी, मुरादाबाद

3. गौरव – बहेड़ी, बरेली

4. रोहतास सिंह – अफजलगढ़, बिजनौर

5. पूनम – वैशाली कॉलोनी, काशीपुर

6. गिरिजा देवी – हरियावाला

7. मनीषा – बसई, इस्लामनगर, काशीपुर

8. ज्योति – टांडा उज्जैन, काशीपुर

9. संजनी – सहजपुर, नवाबगंज, बरेली

10. रीता – धर्मपुर, जसपुर

कंपनी में काम रोका गया, कर्मचारियों की छुट्टी

हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल उत्पादन रोक दिया और सभी कर्मचारियों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। कंपनी परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

हादसे की जानकारी मिलने पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

डीएम नितिन भदौरिया ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल, सूर्या कंपनी की ओर से हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *