रुद्रपुर। नैनीताल- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रुद्रपुर का ऐतिहासिक इंदिरा चौक एक बार फिर से चर्चा में है। नगर निगम ने चौक का नाम बदले जाने की कार्रवाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा की पहले से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर निगम पहुंचे। खेड़ा ने पूर्व में स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा को राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान चौराहे से हटाकर गांधी पार्क के एक कोने में स्थापित कर दिया गया था। इसके पास ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होने से इस कदम को शहीदों और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का अपमान करार दिया। खेड़ा ने कहा कि प्रशासन द्वारा चौक का नाम बदलने की कवायद से नागरिकों की भावनाएं और अधिक आहत हुई हैं। सोमवार को नगर निगम में उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी को मुख्यमंत्री धामी के नाम का ज्ञापन दिया गया। खेड़ा ने इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। खेड़ा ने कहा कि वर्षों से इंदिरा चौक रुद्रपुर की पहचान रहा है और इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक योगदान के सम्मान में चौक का नाम और प्रतिमा पुनः स्थापित की जाए।
इंदिरा चौक नाम परिवर्तन के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, इंदिरा गांधी की प्रतिमा भी पुनः स्थापित की गई मांग
