रूद्रपुर | संवाददाता
शांति कालोनी निवासी एक बुजुर्ग ने अपने पूर्व किराएदार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग की ओर से इस संबंध में न्यायालय में का सहारा लिया..
वार्ड नंबर 16, शांति कालोनी, भदईपुरा निवासी 60 वर्षीय होरीलाल ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके मकान में पूर्व में मंगलसेन उर्फ टीटी नामक युवक किराए पर रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलसेन ने उनकी अनपढ़ता का लाभ उठाते हुए धोखे से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपने पिता कुँवरसेन के स्थान पर खुद को होरीलाल के रूप में दर्शाते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड जैसे अहम दस्तावेजों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
पीड़ित के अनुसार, जब उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी हुई और उन्होंने किराएदार को मकान खाली करने को कहा, तो मंगलसेन ने न केवल गालीगलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। होरीलाल का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को मंगलसेन व उसके परिजनों से जानमाल का खतरा है।
होरीलाल ने 17 फरवरी को इस मामले की शिकायत रुद्रपुर कोतवाली में डाक के माध्यम से दी थी। बाद में जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने 24 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र भेजा। बावजूद इसके, अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.