लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही श्रमिकों से भरी एक प्राइवेट बस शुक्रवार की रात करीब 1 बजे नेशनल हाईवे-74 पर दोराहे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के पलटने से उसमें सवार 14 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की मदद से तत्काल बाजपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे की वजह चालक को आई नींद की झपकी मानी जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी कविंद्र शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।
घायलों में शामिल हैं:
रेनू देवी (29), रमेश (37), पवन (19), राजू (35), मदनलाल (30), श्रीफ (50), रोहिनी (17), मुन्नालाल (30), कलामउद्दीन (30), विनोद (35), राहुल (18), दानिश (25), नीलम (19), तथा हरेन्द्र (37) सहित कई अन्य घायल हुए। इनमें अधिकांश उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और सीतापुर निवासी हैं।