काशीपुर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उसके तीन साथियों द्वारा मेयर के भतीजे के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित हर्षित बाली की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुप्रेम व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टांडा उज्जैन निवासी हर्षित बाली, जो नगर निगम मेयर दीपक बाली के भतीजे और पूर्व पार्षद सर्वेश बाली के पुत्र हैं, ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी एक कार आकर दुकान के गेट के सामने खड़ी हो गई। कार हटाने को कहने पर उसमें बैठे एक युवक ने बाहर आकर अभद्रता शुरू कर दी। उसने अपना नाम गुरुप्रेम बताया और धमकाने लगा। मना करने पर गुरुप्रेम ने फोन कर तीन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया।
तीनों युवक काले रंग की स्कॉर्पियो में पहुंचे और हर्षित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि चारों आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाया और अपहरण कर लिया। इस दौरान धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में आरोपी उसे बाजपुर रोड स्थित राधेहरि डिग्री कॉलेज के पास घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर्षित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गुरुप्रेम और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।