रुद्रपुर। ट्रांसपोर्टर से रंजिश के चलते मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित त्रिलोक सिंह निवासी रॉयल इंक्लेव बागवाड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह सिडकुल से काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अटरिया पुल के पास मेट्रोपोलिस सिटी निवासी मनोज कुमार शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि मनोज ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। शोर सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। हमलावर पीड़ित के गले से करीब आठ तोले की चांदी की चेन लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, मनोज उनसे ट्रांसपोर्ट कारोबार को लेकर पुरानी रंजिश रखता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।