सेल्समैन ने ही लगा दिया कारोबारी को 9 लाख का चूना, बनभूलपुरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Share the news

हल्द्वानी से एक बड़ी धोखाधड़ी की खबर सामने आई है, जहां एक कारोबारी को उसी के सेल्समैन ने लाखों का चूना लगा दिया। आरोपी ने फर्जी पेमेंट बुक तैयार कर बाजार से नौ लाख से ज्यादा की रकम वसूल कर हड़प ली। अब कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां बरेली रोड पर कारोबारी अभिषेक अग्रवाल का बिजली उपकरणों की होलसेल का प्रतिष्ठान है। कारोबारी ने तीन साल पहले राजपुरा निवासी रोहित आर्या को सेल्समैन के रूप में नियुक्त किया था।

रोहित का काम था व्यापारियों को माल की सप्लाई करना और उनसे पेमेंट लेना। पहले तो सब ठीक चला, लेकिन फिर उसकी नीयत बदल गई।

(कारोबारी अभिषेक अग्रवाल, यदि उपलब्ध हो)

“रोहित ने फर्जी पेमेंट बुक छपवाकर दुकानदारों से 9 लाख 21 हजार 403 रुपये वसूल लिए, जो हमारे पास कभी पहुंचे ही नहीं…”

दिसंबर 2024 में जब कारोबारी ने दुकानदारों से हिसाब लेना शुरू किया तो फर्जीवाड़े की पोल खुली। जब अभिषेक ने रोहित से पूछताछ की तो उसने मार्च 2025 तक पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन वादा निभाया नहीं गया।

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और बनभूलपुरा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

(नीरज भाकुनी, थाना प्रभारी, बनभूलपुरा)

“कारोबारी की तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित आर्या के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *