उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थरों की चपेट में एक यात्री वाहन आ गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह दर्दनाक हादसा काकडागाड़ के पास हुआ, जो रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है। बताया जा रहा है कि एक मैक्स वाहन, जिसमें चालक सहित कुल 6 यात्री सवार थे, वह केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। तभी अचानक ऊपर से भारी भरकम पत्थर वाहन पर आ गिरे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दुर्घटना में 38 वर्षीय वाहन चालक राजेश रावत, निवासी नाग पनियाला लंबगांव, टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 24 वर्षीय शैलेंद्र कुमार, पुत्र मोहन लाल यादव ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
(डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार)
“हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया, दो लोगों की जान नहीं बच सकी, बाकी चार घायलों का इलाज चल रहा है…”
यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड की दुर्गम यात्रा मार्गों पर मौजूद खतरे की ओर इशारा करता है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बारिश या भूस्खलन की आशंका के समय पहाड़ी मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।