पत्नी से बेटी को न मिल पाने का दर्द, युवक ने खाया ज़हर! गांधी पार्क में बेहोशी की हालत में मिला..

Share the news

एसटीएच हल्द्वानी में चल रहा इलाज, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर।

गांधी पार्क में मंगलवार देर रात एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। उसके मुंह से झाग निकलता देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

बेटी से न मिल पाने का बना कारण

पुलिस के अनुसार युवक मंगलवार को अपनी बेटी से मिलने गया था, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे मिलने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि युवक इस बात से मानसिक रूप से काफी परेशान था।

गांधी पार्क में मिला बेसुध

रात को गांधी पार्क में मौजूद कुछ लोगों ने एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ज़हर खा लिया था। पुलिस की सूचना पर उसके परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

घरेलू विवाद बना कारण

परिजनों ने बताया कि युवक मूल रूप से नैनीताल जिले का निवासी है और ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। कुछ समय पूर्व उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी बेटी को लेकर ट्रांजिट कैंप में ही एक अलग मकान में रहने लगी।

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल युवक का इलाज एसटीएच हल्द्वानी में जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने वाकई में आत्महत्या का प्रयास किया या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *