महिला अपराधों पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का शिकंजा: दो नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Share the news

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर पुलभट्टा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

ऊधमसिंहनगर।

जिले में महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलभट्टा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अपहृत दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद किया है, साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

👉 पहला मामला

दिनांक 27 मई 2025 को थाना पुलभट्टा क्षेत्र के ग्राम दोपहरिया निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि बबलू पुत्र देवीदास उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर बीएनएस की धारा 137(2) व 87 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई।

👉 दूसरा मामला

एक अन्य एफआईआर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत कलीम पुत्र आतिक अहमद निवासी सिरौली कलां ने दर्ज कराई थी, जिसमें भी एक नाबालिग लड़की के अपहरण की बात कही गई थी।

🔍 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देशन में थाना पुलभट्टा की पुलिस टीम ने तत्काल दोनों मामलों में कार्यवाही की।

✅ पहली लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 28 मई को बरेली (उत्तर प्रदेश) के मीरगंज थाना क्षेत्र से पीड़िता को बरामद किया और आरोपी बबलू को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में बीएनएस की धारा 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 को भी जोड़ा गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

✅ दूसरी नाबालिग लड़की की बरामदगी

दूसरी एफआईआर से संबंधित लड़की को दिल्ली के अर्बन लोक नायक अस्पताल से बरामद कर लिया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

बबलू पुत्र देवीदास निवासी ग्राम दोपहरिया, थाना पुलभट्टा, जिला ऊधमसिंहनगर

(पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।)

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस अभियान को सफल बनाने में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही:

थानाध्यक्ष: प्रदीप मिश्रा

उप निरीक्षक: प्रदीप पंत

उप निरीक्षक: धीरज वर्मा

कास्टेबल: महेन्द्र सिंह

कांस्टेबल: दीपक बिष्ट

महिला होमगार्ड: शालिनी पाठक

SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *