अल्मोड़ा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 11 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला देघाट थाना क्षेत्र का है, जहां बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। देखिए ये खास रिपोर्ट…”
यह है अल्मोड़ा जिले का देघाट थाना क्षेत्र… जहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। देघाट थानाध्यक्ष एसआई दिनेश नाथ ने जानकारी दी कि बच्ची के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और जांच अंतिम चरण में है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”
बच्ची के पिता का कहना है कि आरोपी शिक्षक को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और बच्चा ऐसी मानसिक यातना का शिकार न हो।
वहीं शिक्षा विभाग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। आरोपी शिक्षक नाथू सिंह को स्कूल से हटाकर कार्यालय में अटैच किया गया है, लेकिन वह छुट्टी लेकर फरार है। विभाग की ओर से जांच समिति गठित की गई है। आरोपी को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा गया है।
“फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही स्तर पर जांच जारी है। लेकिन सवाल यह है कि स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों में इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी?