तीन मासूमों की मां की जलती हुई लाश मिली जंगल में, पुलिस जांच में जुटी..

Share the news

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खटीमा के चारूबेटा इलाके में नई बस्ती से लगे जंगल में एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान अनीता पत्नी सुरेश, निवासी नई बस्ती चारूबेटा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अनीता शुक्रवार रात से लापता थी। जब बच्चों से उनकी मां के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात से ही मां घर पर नहीं हैं। इसके बाद अनीता की ननद ने अपनी सहेली और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद घर के पीछे जंगल में एक पेड़ के नीचे अनीता का अधजला शव मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली खटीमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की गहन जांच कर रही है।

सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतका अनीता अपने पीछे तीन मासूम बच्चों—9 साल और 3 साल की बेटियों व 7 साल के बेटे को बिलखता छोड़ गई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *