गूलरभोज नगर के वार्ड पांच गडार बस्ती में एक परिवार पर सैक्स रैकट चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में बुधवार रात को लोगों ने जमकर हंगामा काटा। वार्ड वासियों ने मामले की गूलरभोज चौकी में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को गडार बस्ती वार्ड पांच निवासी सुरेंद्र व सरस्वती देवी समेत अन्य के द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वार्ड पांच के ही एक व्यक्ति के घर पर बीते दो महा से बाहर की कई महिलाओं और पुरुष का आना जाना चला रहता है। शक होने पर बीते मंगलवार को वार्ड वासी उसके घर पर पंहुचे तो वहां पर एक महिला और एक पुरुष को आपत्ति जनक स्थिती में देखा। वार्ड वासियों का आरोप है कि उक्त परिवार द्वारा सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। लोगों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
गडार बस्ती के कुछ लोगों द्वारा तहरी दी गई है। हर पहलू को देखा जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। —– विजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी गूलरभोज।