SBI शाखा में हिंदी-कन्नड़ विवाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बेंगलुरु के चंदापुरा इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में भाषा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एक कस्टमर और बैंक मैनेजर के बीच हिंदी और कन्नड़ भाषा को लेकर हुई बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कस्टमर बैंक मैनेजर से बार-बार कन्नड़ में बातचीत करने की मांग करता है, यह कहते हुए कि “यह कर्नाटक है।” लेकिन बैंक मैनेजर हिंदी में जवाब देती हैं और कहती हैं कि “मैं भारत में रहती हूं और हिंदी बोलूंगी।” इस पर कस्टमर कहता है, “कन्नड़ पहले, मैडम,” मगर मैनेजर जवाब देती हैं, “मैं आपके लिए कन्नड़ नहीं बोलूंगी। मैं हिंदी ही बोलूंगी।”
यह बहस कुछ मिनट तक चलती रही और बैंक के माहौल को गर्म कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि हर नागरिक को अपनी पसंद की भाषा बोलने का अधिकार है, जबकि अन्य ने बैंक मैनेजर के रवैये को असभ्य बताया और कहा कि स्थानीय भाषा का सम्मान होना चाहिए।
इस बीच, प्रो-कन्नड़ संगठनों ने इस मामले में विरोध जताते हुए SBI के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बैंक की मुख्य शाखा तक मार्च करने और एक औपचारिक ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है। उनका कहना है कि कर्नाटक में कन्नड़ भाषा को प्राथमिकता और सम्मान मिलना चाहिए।