एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सेना की खुफिया जानकारी व्हाट्सएप पर भेजता था पाकिस्तान!”

Share the news

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के नूंह जिले से एक और पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी सामने आई है। आरोपी मोहम्मद तारीफ पर देश की सैन्य गतिविधियों की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है।

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से मोहम्मद तारीफ नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। तारीफ झोलाछाप डॉक्टर के रूप में दिल्ली में एक क्लिनिक चलाता था और वहीं से सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजता था।

जांच में सामने आया कि तारीफ के मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों से चैट, तस्वीरें, वीडियो और गोपनीय सूचनाएं थीं, जिन्हें वह दुश्मन देश को भेज चुका था। गिरफ्तार करने के दौरान उसने डाटा डिलीट करने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने सबूत सुरक्षित कर लिए हैं।

पूछताछ में तारीफ ने स्वीकार किया है कि उसे पाकिस्तान उच्चायोग से पैसे भी मिलते थे। इससे पहले गांव राजाका से अरमान नामक युवक को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब नूंह में दो पाक जासूसों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस जासूसी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और तारीफ को आर्थिक लाभ कितना मिला। आरोपी के खिलाफ देशद्रोह, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

(तारीफ के पिता):

“बेटा निर्दोष है, उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। लेकिन हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।”

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले इस जासूसी नेटवर्क के खुलासे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस पूरे तंत्र के पीछे कौन है? क्या यह नेटवर्क और गहराई तक फैला हुआ है? जवाब तो जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन इतना तय है कि सुरक्षा एजेंसियां अब और सतर्क हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *