उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सिडकुल क्षेत्र में एक किराना व्यापारी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
मृतक की पहचान षष्टी बल्लभ पांडे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के आरा सलपड़ गांव के रहने वाले थे और रुद्रपुर के न्यू शक्ति विहार में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह सिडकुल क्षेत्र में किराना स्टोर चलाते थे।
सोमवार शाम जब उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी, उस दौरान षष्टी अपने दो बच्चों के साथ घर पर थे। पत्नी जब वापस लौटी तो वह स्तब्ध रह गई, क्योंकि उन्होंने पति को कमरे में पंखे से लटका पाया।
सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक ने अपने भतीजों से अपने दो बच्चों का ख्याल रखने की बात कही है।
हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
एक हंसता-खेलता परिवार अचानक शोक में डूब गया। अब सवाल ये है कि आखिर षष्टी बल्लभ पांडे को ऐसा आत्मघाती कदम उठाने पर क्या मजबूर किया? पुलिस की जांच में आने वाले दिन इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।