मौलागढ़ गांव रामपुर से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना सोमवार दोपहर की है। मौलागढ़ गांव निवासी जलीस का परिवार घर में सो रहा था। उसी दौरान जलीस की डेढ़ वर्षीय बेटी अना घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पानी से भरी बाल्टी में जा गिरी और काफी देर तक उसी में डूबी रही।
जब परिवार के लोग जागे तो बच्ची को बाल्टी में बेहोशी की हालत में पाया। आनन-फानन में उसे बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
बिना किसी पुलिस कार्रवाई के परिवार बच्ची के शव को लेकर वापस गांव लौट गया। मृतक बच्ची का पिता पेशे से पेंटर है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
छोटी-सी लापरवाही कभी-कभी बड़ा दुख दे जाती है। यह हादसा न सिर्फ उस परिवार के लिए, बल्कि सभी के लिए एक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहें।