पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य क्षेत्र में बीती रात एक निजी होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 8:15 बजे फलपट्टी मछुआ इलाके के पास स्थित एक होटल में हुआ।
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकलकर्मियों ने होटल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि राहत-बचाव अभियान के दौरान 14 शव बरामद किए गए।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत और तलाशी अभियान अब भी जारी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक विशेष टीम भी गठित की गई है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य प्रशासन से प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की अपील की।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद और चिंताजनक है। इमारत में कोई उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। निगम की लापरवाही इस त्रासदी की एक बड़ी वजह हो सकती है।”