पहलगाम हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए प्रतिबंधित, पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश…

Share the news

पहल्गाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की है। इन चैनलों पर भारत विरोधी दुष्प्रचार और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है।

प्रतिबंधित किए गए चैनलों में डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे बड़े पाकिस्तानी मीडिया हाउस शामिल हैं। इसके अलावा, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और कई पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर पहलगाम हमले के बाद भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप था। सरकार का मानना है कि इस तरह की फर्जी खबरें देश की एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बन सकती थीं।

अब यदि कोई इन चैनलों तक पहुंचने की कोशिश करेगा, तो उसे संदेश दिखाई देगा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री इस देश में उपलब्ध नहीं है।

भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सिंधु जल संधि पर बातचीत और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। वहीं, पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि वह शिमला समझौते सहित अन्य द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर सकता है।

PM मोदी

“हम हर आतंकवादी और उसके समर्थक को ढूंढ़-ढूंढ़कर सजा देंगे। यह हमला भारत की आत्मा पर हमला था। आतंक के पनाहगाहों को अब पूरी तरह से खत्म करने का समय आ गया है।”

पहल्गाम हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। अब पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की राह पर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *