सम्मोहन से करते थे ठगी, हरियाणा क्राइम ब्रांच और उत्तराखंड पुलिस ने दो शातिर गिरफ्तार, छह हिरासत में..

Share the news

हरियाणा क्राइम ब्रांच और उत्तराखंड पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। लोगों को सम्मोहित कर ज्वेलरी और नकदी उड़ाने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने उधम सिंह नगर के गूलरभोज से गिरफ्तार किया है। इस दौरान कार्रवाई में बाधा डालने पर छह अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

गदरपुर पुलिस और हरियाणा क्राइम ब्रांच ने पहले भी इस मामले में एक आरोपी को 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान खुशीद उर्फ खुशेंद के रूप में हुई थी। पुलिस को इस गिरोह के दो और सदस्यों की तलाश थी — सैफ अली उर्फ सैफू खान और शहजाद मोहम्मद।

जांच के दौरान सामने आया कि ये दोनों आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में सम्मोहन की तकनीक से लोगों को ठगते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ठंडा नाला, गूलरभोज में छिपकर रहते थे। पुलिस ने इन दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार किया, जबकि कार्रवाई में अड़चन डालने वालों में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अब तक कई राज्यों में इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने मौके से चार बाइकें भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल वारदात के दौरान किया जाता था।

हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की यह सयुंक्त कार्रवाई कई राज्यों में सक्रिय ठग गिरोह पर लगाम कसने में मददगार साबित हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *