उत्तराखंड में एक बार फिर प्रेम संबंधों में तनाव ने एक महिला को जान देने के कगार पर ला खड़ा किया। प्रेमी से अनबन के बाद एक महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की। खास बात ये रही कि महिला ने सुसाइड नोट पैन से अपने ही हाथ पर लिखा।
घटना के समय मौके पर मौजूद एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई और अब उसकी हालत में सुधार है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
समझदारी और संवेदनशीलता से अगर समय पर कदम उठाए जाएं, तो एक जान बचाई जा सकती है—जैसा इस ट्रैफिक कांस्टेबल ने कर दिखाया।